झारखंड : अस्मत बचाने पुलिया से कूदी युवती, पैर टूटने के बाद भी उठा कर ले गये दरिंदे, किया गैंगरेप

खेत में बेहोश पड़ी थी युवती सुबह ग्रामीणों ने देखा, पहंुचाया अस्पताल थाना के समीप ही खड़े थे छेड़खानी करनेवाले युवक रात को दीदी के घर से अपने गांव लौट रही थी युवती सुबह चार बजे खेत में बेहोश पड़ी मिली, फटे हुए थे कपड़े चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पास टीकरचांपी और कोंटुवा गांवों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 6:59 AM
खेत में बेहोश पड़ी थी युवती सुबह ग्रामीणों ने देखा, पहंुचाया अस्पताल
थाना के समीप ही खड़े थे छेड़खानी करनेवाले युवक
रात को दीदी के घर से अपने गांव लौट रही थी युवती
सुबह चार बजे खेत में बेहोश पड़ी मिली, फटे हुए थे कपड़े
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पास टीकरचांपी और कोंटुवा गांवों के बीच एक खेत में सोमवार रात एक युवती (20)के साथ चार अज्ञात युवकों ने गैंगरेप किया और उसे बेहोश हालत में छोड़ कर फरार हो गये. सुबह करीब चार बजे ग्रामीणों की नजर बेहोश युवती पर पड़ी, तो उसे अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता को अनुमंडल अस्पताल से जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, युवती अपनी गरमी की छुट्टी मनाने अपनी दीदी के गांव आयी हुई थी. सोमवार की रात लगभग 11 बजे किसी बात को लेकर उसकी दीदी के यहां घरेलू झगड़ा हो गया. झगड़े के कारण युवती रात में अपने गांव के लिए निकल पड़ी.
इस दौरान चक्रधरपुर थाना के समीप सोनुवा रोड पुलिया पर बाइक सवार तीन-चार युवक उसे जबरन बाइक में बिठाने की कोशिश करने लगे. युवकों का इरादा भांप कर युवती पुल से नीचे कूद गयी, जिससे उसका पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लग गयी. बाइक सवार युवक उसी अवस्था में युवती को उठा कर टीकरचांपी और कोंटुवां के बीच खेत में ले गये. वहां उन्होंने युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फरार हो गये.
सुबह करीब चार बजे उस मार्ग आवाजाही शुरू होने पर लोगों की नजर खेत में पड़ी बेहोश युवती पर गयी. लोगों ने इसकी सूचना पूर्व मुखिया पीरू हेंब्रम को दी. पूर्व मुखिया ने घटनास्थल पहुंचकर युवती को परिजनों को भी इसकी जानकारी दी. उसके बाद वहां से युवती को उठा कर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला नहीं पहुंचा था.
बेहोशी में क्या हुआ, नहीं पता : पीड़िता
दर्द से कराहती युवती ने बताया कि चक्रधरपुर थाने के समीप पुलिया पर चार युवकों ने उसे बाइक पर बैठने को कहा और नहीं बैठने पर छेड़खानी शुरू कर दी. जबरदस्ती करने पर वह अपनी अस्मत बचाने के लिये पुल से सूखी नदी में कूद पड़ी. पुल से नीचे कूदने पर उसका दायां पैर टूट गया तथा कमर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आयी. खेत में ले जाकर युवकों ने उसके साथ हैवानियत शुरू की, तो वह चिल्लाते हुए बेहोश हो गयी. उसके बाद उसके साथ क्या हुआ, उसे नहीं पता. सुबह उसके कपड़े फटे हुए मिले.
बेहोश मिली थी : पीरू
पदमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पीरू हेंब्रम ने बताया कि अहले सुबह ग्रामीणों से खेत में युवती के पड़े होने की सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पहुंचे, तो देखा की युवती बेहोश पड़ी थी. युवती के घरवालों का पता मिलने के बाद परिजनों को सूचना दी. रात में युवती के साथ किन युवकों ने दुष्कर्म किया, इसका पता नहीं चल पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version