माले नेता राजकुमार हो सकते हैं गिरफ्तार
गिरिडीह : कोडरमा संसदीय क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं पहुंचे. इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही. कुछ का कहना था कि उन्होंने आवेदन पूर्ण नहीं किया था, जबकि कुछ लोगों का कहना था कि गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए उन्होंने नामांकन को […]
गिरिडीह : कोडरमा संसदीय क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं पहुंचे. इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही. कुछ का कहना था कि उन्होंने आवेदन पूर्ण नहीं किया था, जबकि कुछ लोगों का कहना था कि गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए उन्होंने नामांकन को टाल दिया.
हालांकि पुलिस की ओर से निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर समाहरणालय परिसर के अंदर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी. इधर, सूत्रों का कहना है कि पुलिस को दो मामले में राजकुमार यादव की तलाश है और वे कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं. दो जनवरी 2014 को राजधनवार थाना क्षेत्र के नौलखा डैम के पास अंचलाधिकारी की जीप को जलाने के मामले में राजकुमार यादव समेत कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.