माओवादी के इशारे पर की गयी छह साथियों की हत्या

टंडवा : टीएसपीसी के दक्षिणी छोटानागपुर प्रवक्ता विक्रांत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 20 मई को मारे गये सदस्यों के मामले का खुलासा किया है. विक्रांत ने कहा है कि माओवादियो के इशारे पर संगठन के सोये छह साथियों की निर्मम हत्या की गयी. हत्या में अनिल भुइयां (गोसाई बलिया बड़कागांव), मुनेश्वर उरांव (झोलडीहा बहेरा), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 6:53 AM
टंडवा : टीएसपीसी के दक्षिणी छोटानागपुर प्रवक्ता विक्रांत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 20 मई को मारे गये सदस्यों के मामले का खुलासा किया है. विक्रांत ने कहा है कि माओवादियो के इशारे पर संगठन के सोये छह साथियों की निर्मम हत्या की गयी. हत्या में अनिल भुइयां (गोसाई बलिया बड़कागांव), मुनेश्वर उरांव (झोलडीहा बहेरा), दीपक करमाली (अमझरिया, भुरकुंडा), विजय महतो (करमा- रांची रोड), अरुण व विकास केरेडारी व सात आठ लोग शामिल थे.
बताया कि संगठन के ही अनिल भुइयां का संपर्क भाकपा माओवादी के सोहन भुइयां के साथ था. सोहन भुइयां के प्रलोभन व इशारे पर ही हत्या की गयी. हत्या के पीछे का एक और कारण बताते हुए कहा कि हत्या में शामिल मुनेश्वर उरांव का बिजूपाड़ा की एक लड़की से अवैध संबंध था, जिसमे वह गर्भवती हो गयी थी और मुनेश्वर शादी से इनकार कर रहा था.
इसकी शिकायत लड़की ने सागर व मनीष से किया था. जिस पर दोनों ने मुनेश्वर पर शादी को लेकर दबाव बनाया. इसको लेकर मुनेश्वर नाराज चल रहा था. अनिल भुइयां के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. साथ ही छह लोगों की हत्या व 23 हथियार, नगद लेकर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version