चुनाव को लेकर नक्सलियों पर डाली जायेगी नकेल चलेगा साझा अभियान

रांची: लोकसभा चुनाव-2014 को देखते हुए झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में नक्सलियों के खिलाफ एक साथ अभियान चलेगा. इसका निर्णय बुधवार को होटल बीएनआर में झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के सीनियर पुलिस अफसरों ने इंटर स्टेट मीटिंग में लिया है. अभियान को लेकर चारों राज्यों के अफसरों ने साझा रणनीति भी बनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 7:33 AM

रांची: लोकसभा चुनाव-2014 को देखते हुए झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में नक्सलियों के खिलाफ एक साथ अभियान चलेगा. इसका निर्णय बुधवार को होटल बीएनआर में झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के सीनियर पुलिस अफसरों ने इंटर स्टेट मीटिंग में लिया है.

अभियान को लेकर चारों राज्यों के अफसरों ने साझा रणनीति भी बनायी है. यह जानकारी मीडिया को जोनल आइजी एमएस भाटिया ने दी. आइजी के अनुसार बैठक में ओड़िशा के सीनियर पुलिस अफसरों को शामिल होना था, लेकिन वे बैठक में शामिल नहीं हो सके. हालांकि इससे पूर्व जमशेदपुर में मीटिंग हो चुकी है.

जोनल आइजी ने कहा कि बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों और अपराधियों का रिकॉर्ड साझा किया गया है. नक्सली गतिविधियों के संबंध में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया है. झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र, जो ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से सटे हैं. उनमें से कुछ क्षेत्रों को सील भी किया जायेगा. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र की पुलिस के साथ वायरलेस सेट का भी आदान-प्रदान किया जायेगा. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो, इस मुद्दे पर भी चर्चा की गयी. बैठक में सीआरपीएफ के आइजी एमवी राव, आइजी एमएस भाटिया, पलामू आइजी ए नटराजन, रांची डीआइजी प्रवीण सिंह, कोल्हान डीआइजी मो नेहाल, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के सीनियर आइपीएस अधिकारी के साथ-साथ रांची के एसएसपी प्रभात कुमार, गुमला एसपी भीम सेन टूटी, सिमडेगा एसपी असीम विक्रांत मिंज, गढ़वा एसपी सहित अन्य आइपीएस अधिकारी और सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल थे.

विश्रम करने के दौरान भी नेताओं को मिलेगी सुरक्षा
जोनल आइजी एमएस भाटिया के कहा: चुनाव के दौरान प्रत्याशियों और अन्य प्रमुख नेताओं को रात्रि विश्रम के दौरान भी पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही प्रत्याशियों को आने-जाने, मीटिंग करने और रैली के लिए सुरक्षा दी जायेगी.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात होंगे अर्धसैनिक बल
चुनाव के दौरान झारखंड राज्य के नक्सल प्रभावित इलाके में अधिकांश संख्या में अर्धसैनिक बलों को लगाया जायेगा. इसके लिए अलग से प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सकें.

Next Article

Exit mobile version