जमीन के नाम पर सेवानिवृत्त शिक्षक से 15 लाख ठगी

रांची : सदर थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक काशीनाथधर दुबे से बिल्डर व जमीन कारोबारी एजाज अंसारी ने जमीन देने के नाम पर 15 लाख रुपये ठग लिये. इस संबंध में श्री दुबे ने सदर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. इसके बाद एजाज अंसारी ने श्री दुबे को कुछ रुपये लौटाये.बाकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 6:22 AM
रांची : सदर थाना क्षेत्र के गाड़ीगांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक काशीनाथधर दुबे से बिल्डर व जमीन कारोबारी एजाज अंसारी ने जमीन देने के नाम पर 15 लाख रुपये ठग लिये. इस संबंध में श्री दुबे ने सदर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. इसके बाद एजाज अंसारी ने श्री दुबे को कुछ रुपये लौटाये.बाकी रुपये मांगने पर वह जान से मारने की धमकी देने लगा.

इसके बाद श्री दुबे ने इसकी जानकारी पुलिस को दी़ डीएसपी ने मामले का सुपरविजन कर एजाज अंसारी की गिरफ्तारी का आदेश दिया है़ गिरफ्तारी नहीं होने पर एजाज के घर की कुर्की-जब्ती करने का भी आदेश दिया. प्राथमिकी 16 मई को दर्ज की गयी थी़ .

क्या है मामला : सेवानिवृत्त शिक्षक काशीनाथधर दुबे ने प्राथमिकी में बताया है कि बड़गाईं के खिजुर टोला स्थित राज घराना फेज वन के बगल मेें साढ़े 12 डिसमिल जमीन के एवज में 15 लाख रुपये की बात हुई थी.17 दिसंबर 2015 को नरेंद्र गोप व आश कुमार दुबे के सामने उन्होंने एजाज अंसारी को रुपये दिये. बाद में जब जमीन की छानबीन की गयी, तो पता चला कि जमीन सीएनटी में है़ उसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती. इसके बाद मैंने एजाज से रुपये मांगे.पहले तो वह टाल मटोल करता रहा़ बाद में जान से मारने की धमकी देने लगा़ उसके बाद मैंने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी़ इसके बाद एजाज रुपये देने के लिए राजी हो गया़ उसने कुछ रुपये लौटाये भी. उसके बाद उसने छह चेक दिया, जो बाउंस कर गया़

Next Article

Exit mobile version