profilePicture

ऑनलाइन आवेदन करनेवाले नहीं लें टेंशन

रांची: मतदाता पहचान पत्र के लिए जिन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. जिन आवेदक को उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिये इआरओ के समक्ष निर्धारित तिथि में उपस्थित होने को कहा गया था, लेकिन किसी कारणवश वे उपस्थित नहीं हो सके हैं. उनके लिए अवसर है. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 7:45 AM

रांची: मतदाता पहचान पत्र के लिए जिन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. जिन आवेदक को उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिये इआरओ के समक्ष निर्धारित तिथि में उपस्थित होने को कहा गया था, लेकिन किसी कारणवश वे उपस्थित नहीं हो सके हैं.

उनके लिए अवसर है. वे जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर मैसेज दिखा कर फॉर्म-6 जमा कर सकते हैं.

85 हजार नये मतदाता बने
16 मार्च तक ही फॉर्म-6 भरने की अंतिम तिथि थी. निर्धारित 16 मार्च तक 85,346 नये मतदाता बन गये हैं. रांची में 12,999 नये मतदाता जोड़े गये हैं. इनमें 7309 पुरुष व 5690 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं कांके -65 में 4742 नये मतदाताओं के नाम सूची में शामिल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version