दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी महिला के शव की हुई पहचान
रांची: कोकर स्थित सदर थाना के पीछे की गली में एक अर्धनिर्मित मकान में जिस महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी थी, उसके शव की पहचान हो गयी. शव की पहचान कपड़ा और हुलिया के आधार पर उसके परिजनों और साथ काम करनेवाली सहेलियों ने की है. सदर थाना के प्रभारी थानेदार कृष्णा […]
रांची: कोकर स्थित सदर थाना के पीछे की गली में एक अर्धनिर्मित मकान में जिस महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी थी, उसके शव की पहचान हो गयी. शव की पहचान कपड़ा और हुलिया के आधार पर उसके परिजनों और साथ काम करनेवाली सहेलियों ने की है. सदर थाना के प्रभारी थानेदार कृष्णा कुमार ने बताया कि महिला का नाम पार्वती लोहरा है. उसके पिता का नाम कजरू लोहरा है. वह मूल रूप से रामगढ़ जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित किशान नगर बिजुलिया की रहनेवाली थी. वह रेजा का काम करती थी. वह 28 मई को रांची काम करने के लिए आयी थी. इसके बाद वापस नहीं लौटी.
इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले में दो लोगों की संलिप्तता पर संदेह जाहिर किया गया है. इस बात की आशंका जाहिर की गयी है कि महिला की हत्या उसे पहचानने वाले किसी मिस्त्री ने की है. उसकी संलिप्तता पर साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे हैं. संबंधित मिस्त्री की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम को रांची से बाहर भेजा गया है.
उल्लेखनीय है कि महिला का शव 30 मई की सुबह पुलिस ने बरामद किया था. तब शव की पहचान नहीं हो सकी थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात महिला की हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया था. महिला की हत्या ईंट और पत्थर से कूच कर की गयी थी. उसका चेहरा भी कूच कर बरबाद कर दिया गया था, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके. महिला के शव के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया था. उसी मोबाइल के सहारे तकनीकी अनुसंधान के जरिये पुलिस को महिला के परिजनों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद परिजनों को शुक्रवार को सदर थाना बुला कर घटनास्थल का फोटो दिखाया गया. शव के पास भी ले जाया गया. महिला ने घटना से पहले दो लोगों से अंतिम बार बात की थी. इसलिए पुलिस को दोनों की संलिप्तता पर संदेह है.