सरकार अल्पमत में नहीं : शिबू

बरवाअड्डा: राज्य सरकार अल्पमत में नहीं है. समय आने दीजिये, सदन में पता चल जायेगा कि सरकार बहुमत में है या अल्प मत में ये बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने गुरुवार को बरवाअड्डा में कही. वह रांची से दुमका जाने के क्रम में अपना ढाबा में पत्रकारों से मुखातिब थे. झामुमो के दो विधायकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 9:21 AM

बरवाअड्डा: राज्य सरकार अल्पमत में नहीं है. समय आने दीजिये, सदन में पता चल जायेगा कि सरकार बहुमत में है या अल्प मत में ये बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने गुरुवार को बरवाअड्डा में कही.

वह रांची से दुमका जाने के क्रम में अपना ढाबा में पत्रकारों से मुखातिब थे. झामुमो के दो विधायकों के पार्टी छोड़ने के सवाल पर गुरुजी ने कहा कि चुनावी मौसम है, पार्टी में लोग आते-जाते रहते हैं. संगठन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा़ दुमका लोकसभा सीट से झाविमो के बाबूलाल मरांडी प्रत्याशी होने के सवाल कहा पर कि नेता के विरोध में नेता ही खड़ा होता है़.

चुनाव के बाद परिणाम से स्थिति स्पष्ट हो जायेगी़ कहा कि नमो का कोई असर झारखंड में नहीं पड़ने वाला है. श्री सोरेन ने कहा कि वह जामताड़ा से चुनाव का प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो, केंद्रीय सदस्य दुर्योधन चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, सचिव प्रभु महतो, मदन महतो आदि भी उपस्थित थ़े.

Next Article

Exit mobile version