बिना कागजात ले जायी जा रही 200 पेटी बीयर जब्त

सफलता. चेकिंग में पिकअप वैन पकड़ा चालक ने कबूला बिना कागजात मांडर पहुंचाता था शराब मांडर : मांडर पुलिस ने रविवार को एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा. वाहन चेकिंग के क्रम में पकड़े गये इस पिकअप वैन में करीब दो सौ पेटी स्पेंसर 5000 ब्रांड की बीयर लदी हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 6:22 AM
सफलता. चेकिंग में पिकअप वैन पकड़ा
चालक ने कबूला बिना कागजात मांडर पहुंचाता था शराब
मांडर : मांडर पुलिस ने रविवार को एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ा. वाहन चेकिंग के क्रम में पकड़े गये इस पिकअप वैन में करीब दो सौ पेटी स्पेंसर 5000 ब्रांड की बीयर लदी हुई थी. मामले में वाहन के चालक पिठोरिया के चंदवे निवासी नईम खान को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी रविवार को डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने मांडर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर वह रविवार को मांडर थाना के समक्ष थाना प्रभारी रामनारायण सिंह के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में वहां से गुजर रहे एक पिकअप वैन (जेएच01एएल-9481) को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और वहां से भाग निकला.
बाद में पुलिस बल के सहयोग से पीछा कर वाहन को टांगरबसली मोड़ के समीप पकड़ा गया. पिकअप वैन बीयर की पेटी से भरा हुआ था. उसका कोई भी कागजात चालक के पास नहीं था. चालक नईम अंसारी ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि वह हमेशा पिकअप वैन में तुपुदाना से बगैर कागजात के ही बीयर को मांडर पहुंचाने का काम करता था. पकड़े गयी बीयर की कीमत करीब तीन लाख रुपये बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version