हार्डकोर नक्सली अर्जुन गिरफ्तार

तमाड़ : पुलिस ने हार्डकोर नक्सली अर्जुन मुंडा को उसके घर हारबागढ़ से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ अड़की थाना में कांड संख्या 22/09 धारा 364, 302, 201, 120(बी)/34 व सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी. यह जानकारी बुंडू डीएसपी केवी रमण ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 6:23 AM
तमाड़ : पुलिस ने हार्डकोर नक्सली अर्जुन मुंडा को उसके घर हारबागढ़ से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ अड़की थाना में कांड संख्या 22/09 धारा 364, 302, 201, 120(बी)/34 व सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी. यह जानकारी बुंडू डीएसपी केवी रमण ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि रांची एसएसपी को सूचना मिली थी कि अर्जुन मुंडा अपने घर आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर उन्होंने टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया. रविवार तड़के करीब तीन बजे छापेमारी टीम हारबागढ़ पहुंची व अर्जुन मुंडा के घर को घेर लिया. जैसे ही अर्जुन को पुलिस के आने की भनक लगी.
वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. छापामारी अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान आरसी मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट अभियान अनुज कुमार, एसएसबी 26 बटालियन के सहायक समादेष्टा शशि प्रकाश, उपनिरीक्षक भगवान सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमण, सनि शिवमनी सिंह सहित जिला बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version