सड़क किनारे ऑटो-टोटो की पार्किंग पर होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी

सड़क किनारे ऑटो-टोटो की पार्किंग पर होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 5:05 PM
an image

प्रतिनिधि, हिरणपुर हिरणपुर बाजार के सुभाष चौक एवं मुख्य सड़क किनारे अवैध रूप से टोटो एवं ऑटो की पार्किंग के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. सोमवार को थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बाजार में मुख्य सड़क पर ऑटो एवं टोटो चालकों को जहां-तहां पार्किंग नही करने की कड़ी हिदायत दी है. थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ बाजार में ऑटो-टोटो चालकों को नियमों का पालन करने की नसीहत दी. कहा कि अवैध पार्किंग करने पर ऑटो-टोटो चालकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी ने बताया कि सवारी बैठाने के लिए वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण सड़क जाम होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version