पहला क़्वार्टर फाइनल मे अधीरा एकादश ठाकुरगंज तीन रन से विजयी

ठाकुरगंज मे आयोजित जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी के पहला क़्वार्टर फाइनल मैच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 9:20 PM
an image

अधीरा एकादश के जोगाबंधु बने मैन ऑफ द मैच ठाकुरगंज. ठाकुरगंज मे आयोजित जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी के पहला क़्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. मैच आधीरा एकादश ठाकुरगंज और काव्या एकादश खारुदह के बीच खेला गया. मैच मे काव्या एकादश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना और अधीरा एकादश क़ो बल्लेबाजी दिया. अधीरा एकादश पहली पारी मे 20 ओवर मे 8 विकेट पर 170 रन बनाये. इनके बल्लेबाज परितोष राय 54 रन इंद्रानिल राय 29 रन बनाये. काव्या के गेंदबाज अभिषेक 3 व शाकिब ने 2 विकेट लिए. काव्या एकादश क़ो बीस ओवर मे 171 रन का लक्ष्य मिला. दूसरी पारी मे काव्या एकादश 18.2 ओवर मे 167 रन पर ऑल आउट हो गई. अधीरा एकादश तीन रन से बिजय हुई. काव्या एकादश के बल्लेबाज आनंद 33 रन और बिकास 32 रन बनाये. अधीरा के गेंदबाज जोगाबंधु 5 विकेट अभिषेक 3 व अरविंद ने 2 विकेट लिए. मैन ऑफ़ द मैच अधीरा एकादश के गेंदबाज जोगाबंधु घोषित हुए, जिन्होंने शानदार 5 विकेट लिए. मैच मे अंपायर शांतनु मंडल सुरेश झा नसीम अख्तर थर्ड अंपायर बिट्टू साह रेफरी रोहित जायसवाल रहें. कमेंटेटर अनुभव गोस्वामी सूरज गुप्ता स्कोरर विशाल चौधरी रहे. मैच क़ो सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, संयोजक अमित सिन्हा, उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, अरविंद झा, अनिल साह, शांतनु मंडल, अमरजीत चौधरी, प्रेम चौधरी, दुर्गा साह, बिट्टू साह, सूरज चौधरी, विकास डे, बिक्की कामती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version