रांची. सरला बिरला यूनिवर्सिटी में चल रहे आदित्य बिरला मेमोरियल 23वां झारखंड स्टेट फिडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप का समापन किया गया. इस प्रतियोगिता में 18 जिलों से कुल 311 खिलाड़ी शामिल हुए. जिसमें 104 अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त सहित 56 महिला खिलाड़ियों ने शिरकत की. पहली बार झारखंड के इस प्रतियोगिता में शीर्ष दस टेबल पर डिजिटल बोर्ड का प्रयोग किया गया. इस प्रतियोगिता में बोकारो के अंकित कुमार सिंह साढ़े आठ अंकों के साथ चैंपियन बने. वहीं पूर्वी सिंहभूम के देवांजन सिन्हा आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और पश्चिमी सिंहभूम के कमल किशोर देबनाथ तीसरे और पूर्वी सिंहभूम के भोलानाथ दास चौथे स्थान पर रहे. पहले स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 17500 व ट्रॉफी, दूसरे स्थान के खिलाड़ी को 12500 रुपये, तीसरे स्थान के खिलाड़ी को 9000 और चौथे स्थान के खिलाड़ी को 7000 रुपये का ईनाम मिला. समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि झारखंड ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दूबे ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर झारखंड शतरंज संघ के सचिव मनीष कुमार, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, रांची जिला शतरंज संघ के सचिव नवजोत रूबल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है