Loading election data...

लॉकडाउन के दौरान राशन वितरण में गड़बड़ी, सीएम हेमंत सोरेन ने कार्रवाई का दिया आदेश

मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह समय सुरक्षित और एकजुट रहने का है

By Sameer Oraon | April 1, 2020 6:34 PM

झारखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह समय एकजुट और सतर्क रहने का है. यदि हम पूरी एहतियात ना बरतें तो सभी को कोराना वायरस से खतरा है. यह वायरस किसी धर्म, समुदाय, जाति, नस्ल को नहीं पहचानता. एक दूसरे का सहारा बनें. ताकि जिन लोगों में लक्षण हो उनको सामने आने की और जांच कराने का हिम्मत मिले. मुख्‍यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान पूरे राज्‍य की कार्यव्‍यवस्‍था पर जायजा लिया. सीएम ने लॉकडाउन के दौरान कुछ राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.

राशन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज

राशन डीलर अनाज देने में गड़बड़ी कर रहा था मुख्यमंत्री ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद गढ़वा जिले के खारोंधी प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत के जनवितरण प्रणाली के डीलर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गढ़वा को आदेश दिया है कि सुनिश्चित करें की उक्त ग्राम पंचायत में लोगों को उनके हक का अनाज सुचारु रूप से मिलता रहे.

डीलर पर तीन महीने से राशन नहीं देने का आरोप है

मुख्यमंत्री को मंत्री श्री मिथलेश ठाकुर ने जानकारी दी कि गढ़वा जिले के खारोंधी प्रखंड अंतर्गत अरंगी पंचायत में पिछले 3 महीने से राशन का सही से वितरण नहीं हुआ है.

डीलर का होगा लाइसेंस रद्द

मुख्यमंत्री को उपायुक्त गढ़वा ने बताया कि उक्त डीलर पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया है. अगले 15 दिनों में कारण का पता लगाकर उनका लाइसेंस रद्द भी अनिवार्य रूप से कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने पलामू के राशन डीलर पर भी लिया एक्शन

मुख्यमंत्री ने पलामू के नए राशन डीलर पर भी एक्शन लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, उनके ऊपर ये आरोप कि वो दलित परिवारों को राशन नहीं देते हैं. शिकायत मिलने के बाद पलामू के डीसी को ये आदेश दिया है कि उन पर कार्रवाई किया जाए.

Next Article

Exit mobile version