झारखंड वॉलीबॉल संघ की एजीएम संपन्न, वार्षिक कैलेंडर की घोषणा

झारखंड वॉलीबॉल संघ की वार्षिक बैठक रविवार को पुराने विधानसभा सभागार में आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:03 PM

रांची. झारखंड वॉलीबॉल संघ की वार्षिक बैठक रविवार को पुराने विधानसभा सभागार में आयोजित की गयी. जिसमें राज्य के सभी जिला संघ एवं सीआइएसएफ शामिल हुए. एजीएम में वर्ष 2024-25 का वार्षिक कैलेंडर की घोषणा की गयी. हालांकि भारतीय वॉलीबॉल संघ का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है. वहीं बैठक में सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता पूर्वी सिंहभूम जिला संघ द्वारा जमशेदपुर में, मिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुमला जिला संघ द्वारा गुमला में, सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयेाजन लातेहार में व यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पलामू जिला वॉलीबॉल संघ के द्वारा पलामू में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में झारखंड वॉलीबॉल संघ द्वारा सुनील तिवारी को सुनील सहाय लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं दो प्रशिक्षकों सुरज प्रकाश लाल व विश्वनाथ सिंह को शेखर बोस सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक सम्मान व पलामू जिला वॉलीबॉल संघ को इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ जिला का अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय, सचिव शेखर बोस, वाइस प्रेसीडेंट हरेंद्र नारायण, कोषाध्यक्ष उत्तम राज सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version