29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

human trafficking: पूजा के बहाने ले जाकर नाबालिग को बेचने का आरोप

Human trafficking: एक दिन अचानक उसकी फुआ घर में पूजा होने की बात कहकर उसे अपने घर ले गयी. बाद में एक 40 वर्षीय अर्धविक्षिप्त युवक के साथ सौदा कर के उसके साथ विवाह करवा दिया. मामले की जानकारी होने पर नाबालिग नानी के द्वारा गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

गावां थाना क्षेत्र के पिहरा में पूजा के बहाने एक नाबालिग को ले जाकर बेचने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग मैट्रिक की छात्रा है. वहीं उम्र लगभग 16 वर्ष है. मां-पिता की असामयिक मौत के बाद अपने छोटे भाई के साथ वह पिहरा में रह रही थी. एक दिन अचानक उसकी फुआ घर में पूजा होने की बात कहकर उसे अपने घर ले गयी. बाद में एक 40 वर्षीय अर्धविक्षिप्त युवक के साथ सौदा कर के उसके साथ विवाह करवा दिया. मामले की जानकारी होने पर नाबालिग नानी के द्वारा गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. इधर मामले की सूचना मिलने पर कैलाश सत्यार्थी चिरड्रेन फाउंडेशन के कार्यकर्ता अमित कुमार व भीम चौधरी नाबालिग के नानी से भेंट कर मामले की जानकारी ली. कहा कि मामला गंभीर है. संगठन को इससे अवगत कराया जाएगा. उन्होंने थाना प्रभारी से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें