जमशेदपुर. आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को ट्राइबल कल्चर सेंटर, सोनारी में आयोजित किया गया. इसमें एमरल्ड हाउस ओवरऑल चैंपियन बना. टोपाज हाउस उपविजेता रहा. सीनियर बालक वर्ग में फैजान बेस्ट एथलीट रहे. सीनियर बालिका वर्ग में निगार परवीन व निधि कुमारी संयुक्त रूप से बेस्ट एथलीट बनी. जूनियर बालिका वर्ग में अलिशा मरांडी बेस्ट एथलीट बनी. जूनियर बालक वर्ग में साकिब अली व दिव्यांशु कुमार को संयुक्त रूप से बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन, रितेश कुमार व मनोज कुमार सत्यनारायण, उमाशंकर राव व वा के शर्म मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है