रांची. मॉर्डन पेंटाथलॉन खेल के अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन की ओर से चीन के झांगजोउ में छह से 10 जून तक यूआइपीएल लेजर रन विश्व चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इसमें मॉर्डन पेंटाथलन फेडरेशन ऑफ इंडिया के भारतीय टीम की सदस्य के रूप में शामिल झारखंड के धनबाद की अनु कुमारी ने कांस्य पदक जीता है. अनु के अलावा बिहार के प्रिंस कुमार ने भी मिक्स इवेंट में कास्य पदक जीता है. दोनों खिलाड़ियों ने भी देश के लिए मिक्स इवेंट में कांस्य पदक जीता है. इस उपलब्धि पर झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, मॉर्डन पेंटाथलन एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव शैलेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष आलोक मिश्रा, उपाध्यक्ष ललन पांडेय, रणवीर सिंह सहित अन्य ने अनु को बधाई दी. गौरतलब है कि मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल पांच खेल का एक इवेंट होता है. जिसे एक एथलीट को पूरा करना होता है. ये खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो आयोजित होता ही है, इसके साथ ये ओलिंपिक में भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है