Loading election data...

झारखंड के अनूप व अमित एशियाइ कुश्ती में दिखायेंगे दम

झारखंड के दो पहलवानों ने अपने प्रदर्शन से नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने अंडर-15 व अंडर-20 एशियाइ कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है. इसमें अंडर-15 के 38 किलोग्राम वर्ग में अनूप कुमार और अंडर-20 77 किलोग्राम वर्ग में अमित कुमार गोप शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:05 PM

रांची. झारखंड के दो पहलवानों ने अपने प्रदर्शन से नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने अंडर-15 व अंडर-20 एशियाइ कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है. इसमें अंडर-15 के 38 किलोग्राम वर्ग में अनूप कुमार और अंडर-20 77 किलोग्राम वर्ग में अमित कुमार गोप शामिल हैं. 16 से 24 जुलाई तक थाइलैंड में अंडर-15 व अंडर-20 जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए सोमवार को भारतीय कुश्ती टीम का चयन ट्रायल नोएडा में आयोजित किया गया था. जिसमें झारखंड के इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की. अनूप कुमार ने अंडर-15 के 38 किलोग्राम वर्ग में महाराष्ट्र के पहलवान को 8-0 से और दूसरे मुकाबले में दिल्ली के पहलवान को भी 8-0 से हराया. वहीं फाइनल मुकाबले में दिल्ली के पहलवान को 8-0 से हराकर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया. वहीं अमित गोप ने अंडर-20 के 77 किलोग्राम वर्ग ग्रीको रोमन में पहले उत्तर प्रदेश के पहलवान को 13-6 से और दूसरे मुकाबले में चंडीगढ़ के पहलवान को 11-9 से हराया. वहीं फाइनल में दिल्ली के पहलवान को 4-3 से पराजित कर अपनी जगह पक्की की. दोनों पहलवानों के चयन पर झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष जिशान कमर, भोलानाथ सिंह, रजनीश कुमार सहित अन्य ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version