उगाही के आरोप में एएसआइ निलंबित

पशुअो को जिम्मेनामा देने के एवज में 70 हजार रुपये की उगाही की थी

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 9:44 PM

छतरपुर. छतरपुर थाना के एएसआइ जयप्रकाश तिवारी को एसपी रीष्मा रमेशन ने पशुअों को जिम्मेनामा पर देने के एवज में पैसा उगाही करने के आरोप में निलंबित कर दिया है. इस संदर्भ में एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि 23 मार्च को दो वाहनों पर लदे 26 पशु के साथ पकड़े गये दो वाहन चालक सहित पांच पशु तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिनमें नावाबाजार के सिराजुद्दीन अंसारी, पिपरा की सफीना बीबी, फिरदौस खान, हरिहरगंज के अररुआ के अतहर हुसैन, पड़वा के टीकू अंसारी का नाम शामिल है. इस मामले का अनुसंधानकर्ता एएसआइ जयप्रकाश तिवारी को बनाया गया था. जिन्होंने पकड़े गये 26 पशुअों को छतरपुर के अमानुल्लाह अंसारी और गुलाम गौस अंसारी को जिम्मेनामा पर देने के एवज में 70 हजार रुपये की उगाही की थी. जिसकी शिकायत मिलने पर जांच में मामला सही पाया गया. जिसके बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए पलामू एसपी को जांच रिपोर्ट दी गयी. जिसके आधार पर जय प्रकाश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version