24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिले एशियन कुश्ती के कांस्य पदक विजेता विकास

झारखंड मंत्रालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले विकास कच्छप ने मुलाकात की.

रांची. झारखंड मंत्रालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले विकास कच्छप ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य के उभरते हुए पहलवान विकास कच्छप को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं पहलवान विकास ने मुख्यमंत्री को एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने से लेकर पदक जीतने तकी की यात्रा का अनुभव बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप आगे इसी तरह मेहनत करते रहें और देश-दुनिया में राज्य का नाम रोशन करते रहें. आप जैसे खिलाड़ियों पर राज्यवासियों को गर्व है. पहलवान विकास झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. ये राज्य के पहले पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीता है. इस अवसर पर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, विकास की माता सुखमनी तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें