चंदनी गांव का रहनेवाला है आरोपी चंदन कुमार
एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी दी
प्रतिनिधि, खरौंधी
खरौंधी बाजार में गत कई दिनों से सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले चंदनी गांव निवासी अमिरका बैठा का पुत्र चंदन कुमार (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. श्री वंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि चंदन खरौंधी थाना अंतर्गत खरौंधी बाजार में दुकानों में सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. अनुसंधान के क्रम में घटना स्थल पर पाये गये साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर संदिग्ध चोर का फुटेज प्राप्त किया गया. इसके बाद संदिग्ध व्यक्ति चंदन कुमार को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. पूछताछ के क्रम में चंदन ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की. इसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी का पैसा व अन्य सामान जब्त किये गये.
जब्त किया गया सामान :
चंदन की निशानदेही पर जब्त किये गये सामान में एक नीले रंग का पोको कंपनी का मोबाइल फोन, चोरी में इस्तेमाल की गयी सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (जेएच14जे- 6456), ताश की चार गड्डी व 2850 रुपए नकद सहित चोरी के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दर्ज अभियुक्त द्वारा पहने गये कपड़े जैसे काले रंग की जैकेट, सफेद रंग की शर्ट, नीले रंग की पैंट एवं एक जोड़ा चप्पल, छह जींस और दो फुल पैंट शामिल है.
पांच मामलों में संलिप्तता स्वीकारी :
खरौंधी थाना क्षेत्र में अभियुक्त चंदन कुमार ने पांच मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इनमें खरौंधी कांड संख्या 49/2018 एवं 57/2018 में चंदनी गांव में मारपीट का मामला, खरौंधी बाजार में कोन मोड़ पर स्थित महेंद्र साव की किराना दुकान से ताश व नकद की चोरी, बजरमरवा रोड़ में संजय वस्त्रालय से नगद व कपड़े की चोरी एवं हीरा प्रसाद की मोबाइल दुकान से मोबाइल एवं नकद की चोरी शामिल हैं.
छापामारी दल में शामिल :
छापामारी दल में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी, एसआइ प्रमोद कुमार महतो, एएसआइ निरंजन कुमार सिंह, आरक्षी सत्येंद्र कुमार, धर्मदेव कुमार, नंददेव सिंह, अजीत चौहान और संजीव कुमार दुबे शामिल थे.
उपस्थित लोग :
प्रेसवार्ता में भवनाथपुर पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार वीर, थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी, एसआइ प्रमोद कुमार महतो एवं एएसआइ निरंजन कुमार सिंह उपस्थित थे.