(अोके) भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक, सांसद प्रत्याशी के जीत का लिया संकल्प
भाजपा कार्यकता की बैठक में सांसद प्रत्याशी को जिताने का संकल्प
By Prabhat Khabar News Desk |
April 1, 2024 8:00 PM
एक-एक कार्यकर्ता की अपेक्षा पर खरा उतरूंगा : बीडी राम
प्रतिनिधि, गढ़वा
भवनाथपुर विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही के आवास पर सोमवार को भवनाथपुर विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालक समिति, कोर कमेटी, सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सांसद प्रत्याशी विष्णु दयाल राम भी उपस्थित थे. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने नेताओं को आश्वस्त किया कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी हित में रात-दिन कार्य कर रहे हैं. बैठक में श्री शाही ने विधानसभा स्तरीय चुनाव संचालन समिति और कोर कमेटी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गरीबों के हर सुख-दुःख में हमेशा शामिल रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और श्री विष्णु दयाल राम को तीसरी बार सांसद बनाने का संकल्प लिया. इस दौरान पलामू लोक सभा प्रभारी विनय लाल ने बताया कि आगामी पांच अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रमना में बूथ स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इस दौरान उन्होंने इसकी तैयारियों की जानकारी दी.
सांसद ने कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया :
सांसद प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ने कहा कि पार्टी ने उन्हें तीसरी बार पलामू लोकसभा सांसद प्रत्याशी बनाया है. वह पलामू लोकसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. सांसद प्रत्याशी ने आगामी 24 अप्रैल कों पलामू लोकसभा के नामांकन में शामिल होने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विकास स्वदेशी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी ने किया.
ये थे उपस्थित :
कार्यक्रम में विधानसभा सह संयोजक शारदा महेश प्रताप देव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुराज पांडेय, विधानसभा विस्तारक प्रमोद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष बिनोद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष उमेन्द्र यादव, जिला मंत्री कुमारी मधुलता, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता गुप्ता, लातेहार प्रभारी भगत दयानंद यादव, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, वरिष्ठ नेता इंद्रमणी जायसवाल, रामकृपाल द्विवेदी, संजय यादव, मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश यादव, कन्हाई प्रसाद, संध्याकर विश्वकर्मा, विकास पाण्डेय, कुमार कनिष्क, दिलीप यादव, प्रताप जायसवाल, बलजीत सोनी व श्रवण चंद्रवंशी सहित सभी चुनाव संचालन समिति सदस्य, कोर कमेटी सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे.