23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birsa Munda: भगवान बिरसा मुंडा पर बनेगी फिल्म, संघर्ष की कहानी को किया जाएगा प्रदर्शित

अभिनेता ने बताया कि उन्होंने भगवान धरती के गांव जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और काफी बारीकी से पूरी जानकारी ली और हर तथ्य को समझा और फिर उसे उतारने की कोशिश की है.अभिनेता सुची कुमार ने कहा कि “इस फिल्म को बनाने की शुरुआत से पहले पांच सालों तक मैंने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर अध्ययन किया है.

अभिनेता सुची कुमार ने बिरसा मुंडा पर फिल्म बनाने की शुरुआत होने वाली है. यह फिल्म भगवान बिरसा मुंडा की वीरता और संघर्ष पर आधारित होगी. उनकी कहानी से प्रभावित होकर इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा अभिनेता को मिली है. फिल्म के निदेशक एन राघवन हैं. वे भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी से प्रभावित होकर फिल्म बनाने के लिए काफी गंभीर हो गए थे जिसके बाद फिल्म बनाने को लेकर तैयारियां शुरु की गई. फिल्म को लेकर अभिनेता सुची कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमत सोरेन, राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मुलाकात कर जानकारी दे चुके हैं. फिल्म बनाने की कवायद शुरु होने के बाद अभिनेता सुची कुमार रांची स्थित प्रभात खबर के कार्यालय में आए और फिल्म के निर्माण से जुड़ी तमाम जानकारियां हमारे साथ साझा की.

अभिनेता सुची कुमार ने कहा कि “इस फिल्म को बनाने की शुरुआत से पहले पांच सालों तक मैंने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर अध्ययन किया है. अभिनेता ने बताया कि उन्होंने भगवान धरती के गांव जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और काफी बारीकी से पूरी जानकारी ली और हर तथ्य को समझा और फिर उसे उतारने की कोशिश की है. साथ ही पुराने लोगों से मिलकर उनके रहन सहन, जीवन यापन पर जानकारी ली ताकि इसे लेकर कोई भी संशय ना रहे.

फिल्म के निदेशक एन राघवन चाहते हैं कि एक ऐसी फिल्म बने कि लोगों को लगे कि वे जीवित भगवान बिरसा मुंडा को देख रहे हैं, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई जारी रखाी हुई है. यह फिल्म ऐसी होगी कि झारखंड ही नहीं, ना ही पूरे देश बल्कि विदेशों में भी लोग भगवान बिरसा मुंडा की वीरता से प्रेरणा लेंगे.

Also Read: Birsa Munda: धरती आबा की कर्मस्थली संकरा गांव में आज भी ‘विकास’ नहीं, यहीं से बिरसा मुंडा ने किया था उलगुलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें