बिशुनपुर के मजदूर की चंगनपुरम में कुत्ता काटने से हुई मौत
बिशुनपुर प्रखंड के जेहन गुटवा गांव के मजदूर आशीष उरांव (23) की मौत कन्याकुमारी के कोइल जिला में हो गया.
गुमला. बिशुनपुर प्रखंड के जेहन गुटवा गांव के मजदूर आशीष उरांव (23) की मौत कन्याकुमारी के कोइल जिला के चंगनपुरम में कुत्ता के काटने से इलाज के दौरान 24 अप्रैल की रात 12 बजे अस्पताल में हो गया. जिसका जानकारी वहां मौजूद रिश्तेदार (भगिना) बिनतोष उरांव ने फोन कर परिजनों को बताया. जानकारी के अनुसार मजदूर युवक को एक माह पूर्व एक आंवारा कुत्ता ने काट लिया था. और मौके पर ही कुत्ते की मौत हो गया था. जिसके बाद मजदूर युवक ने अपने इलाज कराते हुए अपने काम भी सही सलामत कर रहा था. मजदूर आशीष उरांव चार माह से अंडा कारखाने में काम करता था. मौत की सूचना के बाद मजदूर युवक के पिता सहित कई अन्य परिजन गुमला पहुंच कर मजदूर संघ सीएफटीयूआइ कार्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए अपने बेटा आशीष उरांव का मृत शरीर को अपने गांव बिशुनपुर प्रखंड के जेहन गुटवा गांव मंगवान की मांग की. पर मृत शरीर को रैबीज वायरस का खतरा बताया जा रहा है .जिसे वहां के चिकित्सकों द्वारा गांव लाने से स्पष्ट रूप से मना कर रहे हैं. तब इस जानकारी के पुष्टी के लिए मजदूर ैैैैैैैैैैैैैैैैसंघ सीएफटीयूआइ के प्रदेश सचिव सुनीता कुमारी ने सदर अस्पताल गुमला के चिकित्सकों से इस बारे में जानकारी प्राप्त किया. तथा इसकी जानकारी राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष से भी लिया गया. जिसे पता चला कि रेबिज वायरस फैलने को खतरे को देखते हुए चिकित्सकों ने शव को अपने देख रेख में दाह संस्कार करने की बातें कही. इस संबंध में मजदूर संघ सीएफटीयूआइ ने जिला प्रशासन वा राज्य प्रवासी श्रमिक विभाग सहित मालिक से परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है