कांग्रेस को पंगु बनाने में हर हथकंडा अपना रही भाजपा
बैंक खाता फ्रीज मामले में मनिका विधायक ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
मेदिनीनगर. कांग्रेस के मनिका विधायक सह पलामू प्रभारी रामचंद्र सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. रविवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक श्री सिंह ने कहा कि भाजपा कांग्रेस को पंगु बनाने के लिए सभी तरह का हथकंडा अपना रही है. सत्ताधारी दल भाजपा, कांग्रेस को चुनाव लड़ने से वंचित रखने के लिए कई तरह की बाधा उत्पन्न कर रही है. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रिज कराकर आर्थिक रूप से कमजोर करना चाहती है, ताकि लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सके. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी बांड के माध्यम से देश में जबरन धन वसूली रैकेट चलाया. इडी, सीबीआइ का भय एवं धंधा उपलब्ध कराने का लालच देकर कई बड़ी कंपनियों से चंदा के रूप में धन की वसूली की. इस तरह भाजपा लोकतंत्र पर लगातार हमला कर रही है. उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने का आह्वान किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए भाजपा सरकारी एजेंसियों का सहारा ले रही है. बोरो प्लेयर के भरोसे भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने का ख्वाब देख रही है. लेकिन जनता उसके मंसूबों पर पानी फेर देगी. कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामाशीष पांडेय, पूर्णिमा पांडेय ने कहा कि जनता भाजपा के कुकृत्यों का मुंहतोड़ जवाब देगी. मौके पर शमीम अहमद राइन, ओमप्रकाश अमन, जितेंद्र कमलापुरी, गिरजा राम, शैलेश मेहता मौजूद थे.