लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी जिला लोहरदगा द्वारा नगर मंडल स्थित अटल भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा संगठन लोहरदगा जिला प्रभारी सह प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह ने घोषणा पत्र संकल्प पत्र के संबंध में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र आम लोगों के सुझाव से बनाया गया है. इसमें कुल 15 लाख सुझाव प्राप्त हुए, उसमें से नमो एप व वीडियो के माध्यम से 10 लाख सुझाव प्राप्त हुए. भारतीय जनता पार्टी बिगत 10 वर्षों में जितने भी संकल्प जनता के बीच लिए थे वह मोदी जी के नेतृत्व में पूरी किए हैं और यही कारण है कि मोदी जी की गारंटी यानी गारंटी की गारंटी हम सभी कहते हैं. जिस प्रकार से बड़े पैमाने पर आम गरीब जनता सभी वर्गों का उत्थान से संबंधित है बनायी गयी योजनाएं एवं उस योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर हुए हैं. समाज में बैठे हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंची है . ठीक उसी प्रकार से आगामी देश की प्रगति के लिए देश के किसान ,युवा, महिलाओं ,रेल क्षेत्र, धर्म एवं संस्कृति विकास योजना बनी है. युवाओं के लिए पेपर लीक की समस्या भविष्य के लिए एक बड़ी परेशानी का कारण बन गया है. इसे देखते हुए भाजपा ने कहा है कि हमने भारत सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है. अब हम इस कानून को शक्ति से लागू करके युवाओं के भविष्य के साथ है खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देंगे. ताकि सरकारी भर्तियां समयवद्ध और पारदर्शी तरीके से कर पायें. कहा कि विपक्ष के घोषणा पत्र केवल घोषणाओं तक सीमित रह जाती है. इसका जीता जागता उदाहरण हमारा प्रदेश है. जहां केवल जल जंगल जमीन के नाम पर राजनीति करने वाले लोग इस आम गरीब आदिवासी का जमीन छीनकर राज्य के मुख्यमंत्री ही जेल में कैद है. भारतीय जनता पार्टी मोदी जी के नेतृत्व में आदिवासी समाज को एक पहचान दी है. उसके समग्र विकास के लिए उनके उपयोग में ले जाने वाली चाहे वह खाद्य सामग्री हो शिक्षा का क्षेत्र हो. मौके पर जिला मीडिया प्रभारी पशुपतिनाथ पारस एवं सोशल मीडिया प्रभारी सेजल कुमार उपस्थित थे.
आम लोगों का सुझाव है भाजपा का संकल्प पत्र : सुनीता
भारतीय जनता पार्टी जिला लोहरदगा द्वारा नगर मंडल स्थित अटल भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा संगठन लोहरदगा जिला प्रभारी सह प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह ने घोषणा पत्र संकल्प पत्र के संबंध में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र आम लोगों के सुझाव से बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement