10-10 मुद्रा लोन स्वीकृत करें बैंक : डीसी
सरकारी व निजी बैंकों की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को डीसी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में हुई.
बोकारो : सरकारी व निजी बैंकों की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को डीसी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. इस मौके पर लघु और मध्यम स्तर के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लक्षित केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वितरित किये जा रहे ऋणों की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की गयी.
डीसी ने सभी बैंकों को लक्ष्य के अनुरूप ऋण की स्वीकृति देने में तेजी लाने का निर्देश दिया. लक्ष्य से दूर रहे बैंकों को एक सप्ताह के अंदर अपना लक्ष्य पूर्ण करने की बात कही. अस्वीकृत आवेदनों पर भी पुनः मूल्यांकन करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को जुलाई के अंत तक कम से कम 10-10 मुद्रा लोन स्वीकृत करने का निर्देश दिया.
30 जून तक सभी लंबित 678 बैंक लिंकेज को कराने को कहा. बैठक के दौरान गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक दिनेश्वर राणा, अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, चास एसडीएम शशि प्रकाश सिंह, बेरमो एसडीओ नीतीश कुमार सिंह, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रविशंकर मिश्रा, जेएसएलपीएस की डीपीएम अनिता कुमारी सहित जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.