बोकारो थर्मल में दस दिवसीय समर कैंप का समापन
बोकारो थर्मल में दस दिवसीय समर कैंप का समापन
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब फुटबॉल मैदान में प्रतिभा युवा खोज क्लब द्वारा आयोजित दस दिवसीय समर कैंप का समापन बुधवार को हुआ. समर कैंप में स्कूली बच्चों और एथलीटों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, तैराकी, योग, एथलिट, खोखो, कबड्डी आदि का प्रशिक्षण कोच शिबू प्रजापति व अन्य द्वारा दिया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीवीसी के डीजीएम बीजी होलकर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में बच्चों को जरूर भाग लेना चाहिए. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है. डीजीएम ने क्लब को सीएसआर के तहत खेल सामग्री भी दी. साथ ही समर कैंप के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया. मौके पर स्थानीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, राजेंद्र राम, डीवीसी एचआर के प्रबंधक सुनील कुमार, शाहिद इकराम, मुकेश कुमार, रीना कुमारी, मनोज कुमार, राजू प्रजापति, दिलीप प्रजापति, अब्दुल मजीद, विकास कुमार पासवान, रोहित कुमार यादव, सोनम कुमारी, कुमकुम कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है