चलकरी में जल यात्रा के साथ 10 दिवसीय यज्ञ शुरू
चलकरी में जल यात्रा के साथ 10 दिवसीय यज्ञ शुरू
फुसरो नगर. पेटरवार प्रखंड के चलकरी में 10 दिवसीय श्रीश्री 108 रामचरितमानस नवाह्न पारायण महायज्ञ शुक्रवार को शुरू हुआ. हनुमान मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ जलयात्रा निकाली गयी और गांव का भ्रमण करते हुए लोहा पुल के समीप दामोदर नदी तट पहुंची. अयोध्या से आये रामधाम के महंत रामकिशोर शरण जी महाराज व आचार्यों ने विधि-विधान से कलशों में जल भराया. इसके बाद जल यात्रा मंदिर परिसर पहुंची और कलशों को स्थापित किया गया. कलश यात्रा में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल सहित कई लोग शामिल हुए. यज्ञ मंडप में बने श्री राम दरबार में विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन सुबह 7:30 से 12 बजे तक साधकों द्वारा रामचरित मानस का पाठ तथा भजन व आरती का कार्यक्रम होगा. रात में वाराणसी के मानस मधुकर राकेश चंद्र पांडेय व मानस विदुषी रुची शुक्ला द्वारा श्री राम व श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया जायेगा. यहां 10 दिनों तक मेला का भी आयोजन किया गया है. यज्ञ के आयोजन में मथुरा ठाकुर, निर्मल नायक, राजकुमार ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, उमेश नायक, विजय नायक, सुरेश शर्मा, सुखदेव केवट, शंकर नायक, महेंद्र नायक, भुवनेश्वर शर्मा सहित सभी ग्रामीण जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है