छत्तीसगढ़ में फंसे हैं नारायणपुर के 10 मजदूरों को दो दिनों से नहीं मिल रहा खाना
ऊपरघाट : नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट स्थित नारायणपुर पंचायत के 10 मजदूर छत्तीसगढ़ के राजनद जिला के डोंगरगढ़ में फंसे हुए हैं. ये लोग अंजली इंटरनेशनल कंपनी के तहत रेलवे में मजदूरी करने गये थे. लेकिन, लॉक डाउन लगने के बाद कंपनी ने काम बंद है और कंपनी ने उन लोगों को हिसाब कर दिया […]
ऊपरघाट : नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट स्थित नारायणपुर पंचायत के 10 मजदूर छत्तीसगढ़ के राजनद जिला के डोंगरगढ़ में फंसे हुए हैं. ये लोग अंजली इंटरनेशनल कंपनी के तहत रेलवे में मजदूरी करने गये थे. लेकिन, लॉक डाउन लगने के बाद कंपनी ने काम बंद है और कंपनी ने उन लोगों को हिसाब कर दिया है. वहां फंसे मजदूर तुलेश्वर महतो ने फोन कर बताया कि पास में जितना रुपया था, सब खत्म हो गया है.
दो दिन से हमलोगों ने खाना नहीं खाया है. मुंगोरंगामाटी के पुनीत महतो ने फोन पर बताया कि मुंबई में 34 लोग फंसे हुए हैं, जहां मात्र एक टाइम खिचड़ी मिलती है. झारखंड सरकार से निवेदन है कि हमलोगों की सहायता की जाये. कोई सहायता नहीं मिली तो दो हजार मजदूर पैदल घर जाने के लिए निकलेंगे. फंसे मजदूर में तुलेश्वर महतो, पुनीत महतो, गंगाधर महतो, नागेश्वर महतो, ज्ञान चंद महतो, टेगलाल महतो, राजेश महतो, जीवाधन महतो, धानेश्वर महतो, कुंजलाल महतो आदि हैं.