300 पीड़ित परिवारों के बीच 10 लाख रुपये मुआवजे का ऑनलाइन भुगतान
गोमिया : बोकारो जिला के डीएफओ द्वारा स्वीकृत 300 पीड़ित परिवारों के बीच 10 लाख 11 हजार 665 रुपये का भुगतान ऑनलाइन सभी के बैक एकाउंट में कर दिया गया. उक्त राशि तेनुघाट वन क्षेत्र के पदाधिकारी जीएल भगत की देखरेख में जमा की गयी. बताया गया कि 296 लोगों को फसल क्षति पर पांच […]

गोमिया : बोकारो जिला के डीएफओ द्वारा स्वीकृत 300 पीड़ित परिवारों के बीच 10 लाख 11 हजार 665 रुपये का भुगतान ऑनलाइन सभी के बैक एकाउंट में कर दिया गया. उक्त राशि तेनुघाट वन क्षेत्र के पदाधिकारी जीएल भगत की देखरेख में जमा की गयी. बताया गया कि 296 लोगों को फसल क्षति पर पांच लाख 73 हजार 665 रु, तीन लोगों को हाथी व लकड़बग्घा द्वारा किये गये घायल पर 38 हजार व लकड़बग्घा द्वारा मृत एक आश्रित परिवार को चार लाख रुपये का भुगतान किया गया.
दो हाथी व एक लकड़बग्घा द्वारा घायलों में कुदा पंचायत के अघनू मांझी को आठ हजार ,बडकी सिधावारा पंचायत के खखदो ग्राम के महेश महतो को 15 हजार व बाधं बस्ती के दिनेश गोप को 15 हजार रुपये दिया गया. बताया कि तिलैया पंचायत में 25 मार्च को हाथी द्वारा मारी गयी कैली देवी का कागजात पूर्ण रूप से नहीं मिलने पर बाद में मुआवजा राशि चार लाख आश्रित परिवार को भुगतान किया जायेगा. जिन सभी को मुआवजे का ऑनलाइन भुगतान किया गया वे सभी लोग खखडा, सेहदा, कुदा, पचमो, टीकाहारा, बडकीपुनू, तिरला, बारीडारी, कंडेर आदि गांव के ग्रामीण है.