बोकारो के न्यूरो फिजिशियन से 10 लाख की ठगी
बोकारो के प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉ. वीरेंद्र कुमार पंकज से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. सेक्टर चार सी आवास संख्या 1071 निवासी डॉ पंकज ने शनिवार को सेक्टर चार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सिटी सेंटर स्थित कारवी कंपनी के अधिकारी शैलेश कुमार झा को अभियुक्त बनाया गया है.
बोकारो : बोकारो के प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉ. वीरेंद्र कुमार पंकज से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. सेक्टर चार सी आवास संख्या 1071 निवासी डॉ पंकज ने शनिवार को सेक्टर चार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सिटी सेंटर स्थित कारवी कंपनी के अधिकारी शैलेश कुमार झा को अभियुक्त बनाया गया है. डॉ. पंकज के अनुसार, अभियुक्त से उनकी जान-पहचान एक कार्यक्रम में हुई थी. मार्च 2019 में वह उनके घर आया. उसने बताया कि कारवी कंपनी में रुपये निवेश करने पर 10-15 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज मिलेगा. इसके बाद उन्होंने नौ मार्च 2019 और 22 अप्रैल 2019 को पांच-पांच लाख रुपये निवेश के लिए चेक से दिये. बाद में पता चला कि शैलेश ने कई लोगों से निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.