बीएसएल कर्मी के घर 10 लाख की चोरी, एसआईटी करेगी जांच
बोकारो (मुकेश झा) : बोकारो के सिटी थाना अन्तर्गरत सेक्टर 2 बी आवास संख्या 2-356 के बंद आवास में चोरों ने हाथ साफ किया. बताया जा रहा है कि करीब 10 लाख की चोरी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
बोकारो (मुकेश झा) : बोकारो के सिटी थाना अन्तर्गरत सेक्टर 2 बी आवास संख्या 2-356 के बंद आवास में चोरों ने हाथ साफ किया. बताया जा रहा है कि करीब 10 लाख की चोरी हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
बताया जा रहा है कि बीएसएल कर्मी संजीव कुमार कल बुधवार को अपने आवास में शाम को ताला बंद कर अपनी बहन के घर रामगढ़ चले गये थे. जब आज गुरुवार को संजीव कुमार सुबह 5 बजे घर लौटे और मेन गेट खोल कर अंदर घुसे, तो देखा कि घर के मेन दरवाजा की कुंडी टूटी हुई है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है.
पीड़ित संजीव कुमार ने कहा कि लगभग 9 लाख के गहने, लैपटॉप, वीडियो कैमरा, टीवी सहित पीतल के बर्तन की चोरी हुई है. इनके अनुसार करीब 10 लाख से अधिक की चोरी हुई है. सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने जानकारी दी कि घटना स्थल पर जाकर मामले की छानबीन की गयी. इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
Also Read: रांची में सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की मौत
Posted By : Guru Swarup Mishra