एनजेसीएस में केवल निर्वाचित यूनियन नेताओं को ही सदस्य बनाने सहित 10 प्रस्ताव पारित
बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ की आम सभा में उमड़ी कर्मियों की भीड़
बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ की आम सभा रविवार को सेक्टर टू कला केंद्र में हुई. बड़ी संख्या में उपस्थित बीएसएल कर्मियों के बीच संवाद किया गया. कर्मियों ने यूनियन पदाधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत कराया. यूनियन पदाधिकारियों ने मांगों को पूरा कराने का रोडमैप प्रस्तुत किया. सभा में एनजेसीएस में केवल निर्वाचित यूनियन नेताओं को ही सदस्य बनाने सहित 10 प्रस्ताव पारित सर्वसम्मति से पारित किया गया. विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में बोकारो माईंस में स्थानांतरित किये गये राकेश गिरि व भावेश चंद्र सिंह ने अपने विचारों से कर्मचारियों को अवगत कराया. कर्मियों के प्रत्येक मुद्दे को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगी यूनियन : बीके मिश्रा अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष हरिओम कुमार ने कहा : कर्मियों की मांग को पूरा कराने के लिए यूनियन दृढ़ संकल्पित है. इसके लिए यूनियन को कितना भी केस लड़ना पड़े, यूनियन उसके लिए तैयार है. संचालन करते हुए संघ के महासचिव दिलीप कुमार ने कहा : अब अधिकारियों के लिए पूरा खजाना व कर्मियों के लिए खाली खजाना की नीति नहीं चलेगी. बीएसएल के नियमित कर्मियों ने जिस तरह आज अपनी शक्ति प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि शीघ्र ही बदलाव होगा. संघ के कोषाध्यक्ष बीके मिश्रा ने कहा : कर्मचारी एकजुट होकर यूनियन को आर्थिक मदद करे तो, यूनियन कर्मियों के प्रत्येक मुद्दे को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगी. 15% एमजीबी व 35% पर्क्स मांगा था…बदले में मिला स्थानांतरण : राकेश गिरि बोकारो माईंस में स्थानांतरित किये गये राकेश गिरि ने कहा : 15% एमजीबी व 35% पर्क्स मांगा था…बदले मे स्थानांतरण मिला, निलंबन दिया गया. अब तानाशाही नहीं चलेगी. सभा में सर्वसम्मति से 10 प्रस्ताव पारित किये गये. इनमें एनजेसीएस में सुधार के लिए कोर्ट केस लड़ना, बीएसएल मे रिकॉगनाईज्ड यूनियन का चुनाव करवा कर कमेटी काउंसिल का गठन कराना, 15% एमजीबी व 35 % पर्क्स का साथ वेज रीविजन का एमओए जल्द कराना, 39 माह का फिटमेंट एरियर, 58 माह का पर्क्स एरियर का भुगतान कराना, नन स्टैचुअरी बेनिफिट को लागू कराना व बाकी महारत्ना कंपनियों के तर्ज पर नयी सुविधाओं को शुरू कराना शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है