खबर छपने के बाद छत्तीसगढ़ में फंसे 10 मजदूरों को मिला खाना

ऊपरघाट : ऊपरघाट के नारायणपुर के 10 मजदूर छत्तीसगढ़ के राजनद जिला के डोंगरगढ़ में फंसे हुए हैं. सभी मजदूर अंजलि इंटरनेशनल कंपनी के अधीन रेलवे में मजदूरी करते हैं. लॉकडाउन में मजदूरों को दो दिन से भोजन नहीं मिल रहा था. फंसे मजदूर तुलेश्वर महतो ने फोन कर बताया कि पैसा खत्म होने से […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2020 12:29 AM

ऊपरघाट : ऊपरघाट के नारायणपुर के 10 मजदूर छत्तीसगढ़ के राजनद जिला के डोंगरगढ़ में फंसे हुए हैं. सभी मजदूर अंजलि इंटरनेशनल कंपनी के अधीन रेलवे में मजदूरी करते हैं. लॉकडाउन में मजदूरों को दो दिन से भोजन नहीं मिल रहा था. फंसे मजदूर तुलेश्वर महतो ने फोन कर बताया कि पैसा खत्म होने से दो दिनों से सभी मजदूर भूखे हैं. इस संबंध में प्रभात खबर में 17 अप्रैल को समाचार छपने के बाद मजदूरों को खाना मिलने लगा. फंसे मजदूर में तुलेश्वर महतो, पुनीत महतो, गंगाधर महतो, नागेश्वर महतो, ज्ञान चंद महतो, टेगलाल महतो, राजेश महतो, जीवाधन महतो, धानेश्वर महतो , कुंजलाल महतो आदि ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version