बोकारो. सेक्टर 02 सी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) विजया जाधव ने मतगणना कर्मी और पदाधिकारी के साथ बैठक की. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि मतगणना कार्य के सफल संचालन को लेकर मतगणना कार्यादेश निकाला गया है, जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों के कार्य-दायित्व का स्पष्ट उल्लेख है. जिन्हें जो कार्य–दायित्व दिया गया है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन करें. इसमें किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने क्रमवार जारी कार्यादेश में संबंधित पदाधिकारियों एवं उनके साथ टैग किए गए कर्मियों की पहचान कराते हुए मतगणना दिवस के काम की जानकारी दी. सभी को ससमय मतगणना केंद्र में पहुंचने का निर्देश दिया. डीइओ ने कहा कि मतगणना केंद्र में बिना परिचय पत्र का कोई प्रवेश नहीं करेगा. उन्होंने कार्मिक कोषांग को सभी को परिचय पत्र उपलब्ध कराने को कहा. काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को केंद्र पर ही बने कार्मिक कोषांग के स्टाल से नियुक्ति पत्र एवं परिचय पत्र मिलेगा. वहीं, कर्मियों के लिए नाश्ता व पानी की व्यवस्था रहेगी. ससमय नाश्ता कर केंद्र में जाना सभी सुनिश्चित करेंगे.
विधानसभावार नियुक्त हुए पदाधिकारी
डीइओ ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्राप्त मतों के आंकड़ा को निर्वाची पदाधिकारी के टेबल को समर्पित करने से प्राप्त आंकड़ों की दोबारा जांच के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग – अलग पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. डीटीओ श्रीमती वंदना सेजवलकर को बाघमारा व टुंडी विधानसभा के लिए, डीएसओ शालिनी खालखो को डुमरी व गिरिडीह विधानसभा के लिए और डीसीओ श्वेता गुड़िया को बेरमो व गोमिया विधानसभा के लिए पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
कड़ी निगरानी में होगी मतगणना
डीइओ ने बताया कि मतगणना केंद्र परिसर पूरी तरह सीसीटीवी, मोड कैमरा व वीडियोग्राफी की निगरानी में रहेगा. मतगणना केंद्र में मोबाइल, माचिस, लाइटर, वॉटर बॉटल, तंबाकू, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, च्युइंग गम व अन्य चीजों की इंट्री बैन रहेगी. डीइओ ने मतगणना से पूर्व के कार्यों का निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. पोस्टल बैलेट का जिला कोषागार स्थित वज्रगृह से ले जाने एवं मतगणना हाल में रखने, बैलेट मत पत्रों/इटीपीबीएस की गणना, पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने, मतगणना तिथि को सभी वज्रगृह में बिजली आपूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था शुरू करने आदि को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया. वहीं, मतगणना के बाद इवीएम के कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपैट के सीलिंग के बाद क्रमवार इवीएम वेयर हाउस में ले जाने को लेकर सिलिंग टीम में शामिल पदाधिकारी-कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.ये थे मौजूद : मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल चौबे, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है