आपत्तिजनक व्हाट्सएप पोस्ट करने पर नावाडीह उप प्रमुख व ग्रुप एडमिन गिरफ्तार
नावाडीह/ऊपरघाट (बोकारो) : सोशल मीडिया पर धर्म विरोधी व आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में ग्रुप एडमिन पोटसो पंचायत के खुटा निवासी राजेश शर्मा व पोस्ट करने वाले सुरही निवासी प्रखंड उप प्रमुख विश्वनाथ महतो को रविवार को नावाडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचना है कि दोनों को वरीय अधिकारी पूछताछ के लिए […]
नावाडीह/ऊपरघाट (बोकारो) : सोशल मीडिया पर धर्म विरोधी व आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में ग्रुप एडमिन पोटसो पंचायत के खुटा निवासी राजेश शर्मा व पोस्ट करने वाले सुरही निवासी प्रखंड उप प्रमुख विश्वनाथ महतो को रविवार को नावाडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूचना है कि दोनों को वरीय अधिकारी पूछताछ के लिए सिटी थाना ले गये.
बताया जाता है कि खबर संगम नामक व्हाट्सएप ग्रुप में शानिवार को उप प्रमुख विश्वनाथ महतो ने एक त्योहार को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी. बाद में उन्होंने क्षमा मांगते हुए गलती से पोस्ट होने की बात कही. ग्रुप एडमिन ने उसे ग्रुप से निकाल दिया था. इधर, एक विशेष समुदाय के लोग रविवार को आहारडीह पंचायत के कोकलोडीह में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बना रहे थे. इसी बीच नावाडीह पुलिस ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इधर, मामले की शिकायत रविवार को कई लोगों ने पेक नारायणपुर थाने में मामला दर्ज कराते हुए की. एसपी से मांग की गयी कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाये.