बिजली के लिए निकाला मोबाइल फ्लैश मार्च

चास: अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर सोमवार को लोगों ने मोबाइल फ्लैश मार्च निकाला. लोगों ने चास विद्युत विभाग, सांसद व विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी ने एक स्वर में नियमित बिजली आपूर्ति करने के मामले में राज्य सरकार को विफल करार दिया. चास मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर से महावीर चौक तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 9:31 AM
चास: अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर सोमवार को लोगों ने मोबाइल फ्लैश मार्च निकाला. लोगों ने चास विद्युत विभाग, सांसद व विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी ने एक स्वर में नियमित बिजली आपूर्ति करने के मामले में राज्य सरकार को विफल करार दिया. चास मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर से महावीर चौक तक मोबाइल फ्लैश मार्च निकाला गया.

इसमें सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष सहित चास के विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग शामिल थे. इसके पूर्व दुर्गा मंदिर परिसर में एक सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें चास में अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत छह जून को चास के विभिन्न चौक-चौराहे पर नुक्कड़ सभा करने व संबंधित अधिकारियों को सूचित करने का निर्णय लिया गया.

मौके पर चास नगर निगम के डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, राष्ट्रीय विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ परिंदा सिंह, पूर्व पार्षद दीपक दे, वनमाली दत्ता, कांग्रेसी नेता अमर स्वर्णकार, प्रो आरडी उपाध्याय, गोपाल मुरारका, भाजपा नेता संतोष वर्णवाल, गुरुदास मोदक, संतोष कुमार, आजसू नेता अशोक महतो, देबु पाल, राजेश बनर्जी, दुर्गा देवी तापडिया, गोर्वधन मंडल, मदन चार मोदक, कुसुम राणा सहित विभिन्न दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version