14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुरुस्त है सरकार की सेहत : हेमंत

बोकारो: झारखंड सरकार अल्पमत में नहीं है. सरकार की सेहत दुरुस्त है. ददई दुबे के इस्तीफे से सरकार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. ये बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को बोकारो में कही. श्री सोरेन ने एक सवाल के जवाब में कहा : झारखंड में कोई लहर या हवा नहीं […]

बोकारो: झारखंड सरकार अल्पमत में नहीं है. सरकार की सेहत दुरुस्त है. ददई दुबे के इस्तीफे से सरकार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. ये बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को बोकारो में कही.

श्री सोरेन ने एक सवाल के जवाब में कहा : झारखंड में कोई लहर या हवा नहीं है. झामुमो की जीत सभी सीटों पर होगी. जहां तक मेरे ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाने की बात है, तो चुनाव आ गया है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चुनाव तक चलता रहेगा. वैसे भी किसी के ऊपर कोई भी आरोप लगाना आसान होता है. गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने शुक्रवार को बोकारो में अपना नामांकन किया. सीएम श्री सोरेन इसी सिलसिले में बोकारो में आये थे.

श्री सोरेन ने चीरा चास स्थित फार्म हाउस में कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया. सम्मेलन में धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. श्री सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा : झामुमो झारखंड में सबसे सशक्त पार्टी है. इसके कार्यकर्ता जमीन से जुड़े है. पार्टी शोषित-पीड़ितों की आवाज बनी है. सरकार ने कम समय में अधिक काम किया है.

नाश्ता से पहले मतदान करें
श्री सोरेन ने कार्यकर्ताओं से नाश्ता से पहले मतदान करने का आह्वान किया. साथ हीं यह संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कही. कहा : बूथ स्तर पर 10-10 समर्पित कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनायें. सभा का संचालन झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने किया. कहा : जितना काम हेमंत सरकार में हुआ, उतना आज तक नहीं हुआ. मौके पर मथुरा महतो, जगरनाथ महतो, सरफराज अहमद, रमेश टुड्डू, पंकज कुमार, बेनीलाल महतो, संतोष रजवार, मनोज सिंह, मुकेश राय, जितेंद्र कुमार, शंभु गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें