निर्माणाधीन बाइपास पर अब नहीं चलेंगे वाहन

चास: पिंड्राजोरा थानांतर्गत बांधगोड़ा साइड के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद स्थिति बेकाबू हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण नये बाइपास के संपर्क पथ बांधगोड़ा साइड के पास बैरियर की मांग को ले हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में क्यों नहीं रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 9:23 AM

चास: पिंड्राजोरा थानांतर्गत बांधगोड़ा साइड के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद स्थिति बेकाबू हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण नये बाइपास के संपर्क पथ बांधगोड़ा साइड के पास बैरियर की मांग को ले हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में क्यों नहीं रखा गया. दोनों तरफ के मोड़ पर ग्रामीण बैरियर व सिगनल या फिर एनएचएआइ पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे. अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकार करते हुए पहल करने का भरोसा दिया.

हंगामा समाप्त होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने दिलीप बिल्डकॉन के मौजूदा अधिकारी को बुलाया और उन्हें बांधगोड़ा रोड के दोनों तरफ ब्रेकर लगाने का आदेश दिया. कंपनी ने तत्काल ब्रेकर बना दिया. सड़क निर्माण कार्य जारी रहने के बावजूद वहां से बड़े वाहनों के गुजरने की बाबत घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक डीएसपी ने कहा : लोग चोरी-छिपे बाइपास का प्रयोग कर रहे हैं. निर्माण कार्य पूर्ण होने तक कोई भी वाहन तत्काल सड़क का प्रयोग ना हो इसके लिए एनएचएआइ विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे. जब तक बाइपास बन नहीं जाता है वाहनों को रोकने की व्यवस्था की जायेगी.

थाना प्रभारी से धक्का-मुक्की : स्थिति को नियंत्रित करने को पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रामजी राय घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें आक्रोशित ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पडा. इस दौरान ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके बाद थाना प्रभारी को पीछे हटना पड़ा.

हाइवा को जलाया, पुलिस वाहन पर पथराव

बाइपास का निर्माण कर रही संवेदक कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के हाइवा (जेएच09एबी-6757) को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया. आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड के वाहन को मौके पर नहीं पहुंचने दिया. माहौल बिगड़ता देख पिंड्राजोरा थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. आइटीआइ मोड़ की ओर से चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच लोगों को समझा रहे थे कि सेक्टर 12 की ओर से आ रहे ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार के वाहन व आंसू गैस वाहन पर ग्रामीणों ने पथराव किया. पुलिस वाहन को भी क्षति पहुंची है.

बांधगोड़ा पुलिस कैंप में तब्दील

माहौल अत्यंत खराब होते देख जिला पुलिस प्रशासन का पूरा महकमा बांधगोडा साइड पहुंच गया. हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा और घटनास्थल को खाली करवाया. मौके पर पहुंचे चास एसडीओ सतीश चंद्रा व चास एसडीपीओ श्री सिंह ने मृतक के परिजनों के साथ बातचीत की. मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर अधिकारियों ने सभी शर्तें नियमानुसार पूरी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बस चालक वाहन को पुरुलिया रोड में खड़ा कर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version