बैंक में सिक्का जमा करने के लिए सौ, पांच सौ व एक हजार रुपये का थैली बनाकर जमा करें, ताकि बैंक कर्मियों को कठिनाई का सामना न करना पड़े. ये सिक्के पूरी तरह वैध हैं. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. बैठक में एलडीएम संजय कुमार के अलावा एसबीआइ, पीएनबी, केनरा बैंक सहित अन्य बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बताते चलें कि बोकारो के व्यवसायियों ने उपायुक्त राय महिमापत से मिलकर सिक्का लेने देन में कठिनाइयों की जानकारी दी थी.
Advertisement
सिक्कों को हर हाल में स्वीकार करें बैंक व ग्राहक
बोकारो : जिले में एक से लेकर दस रुपये तक के सिक्कों के चलन को लेकर लोगों में फैली भ्रांति को दूर करने के लिए चास एसडीएम सतीश चंद्र ने शुक्रवार को गोपनीय कार्यालय में सभी बैंकर्स व व्यवसायियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि वे सभी तरह के सिक्कों को स्वीकार करें. […]
बोकारो : जिले में एक से लेकर दस रुपये तक के सिक्कों के चलन को लेकर लोगों में फैली भ्रांति को दूर करने के लिए चास एसडीएम सतीश चंद्र ने शुक्रवार को गोपनीय कार्यालय में सभी बैंकर्स व व्यवसायियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि वे सभी तरह के सिक्कों को स्वीकार करें. उन्होंने जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक को कहा : आगे आकर सभी को पत्र जारी करें, कि वे अपने यहां सिक्कों को लेना स्वीकार करें. उन्होंने सभी दुकानदार, खुदरा विक्रेता व नागरिकों से अपील की कि वे सिक्कों को अपने मुद्रा विनिमय में उपयोग करें.
सिक्का नहीं लेने से फैल रही है अफवाह : उन्होंने ने शाखा प्रबंधक अपने सभी बैंक शाखाओं को इन सिक्कों को लेने के लिए जल्द से जल्द निर्देश दिया. कहा : बैंक द्वारा ग्राहकों से सिक्का न लेने पर यह अफवाह फैल रही है कि ये सिक्के अब मान्य नहीं है. सिक्के पूरी तरह से मान्य व चलन में हैं व इन्हें स्वीकार न करना एक अपराध है.
बैंक में बोर्ड लगाने का निर्देश : एसडीएम ने सभी बैंक के काउंटर पर सिक्का स्वीकार किया जाता है, का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. कहा : बैंक द्वारा ग्राहकों को 10 प्रतिशत सिक्का दें. अर्थात एक हजार में 100 रुपया सिक्का दे सकते है. ग्राहकों को भी इसे स्वीकार करना होगा. एसडीओ ने कहा : इस संबंध में गैस एजेंसी ,पेट्रोल पंप,सरकारी काउंटरों पर सिक्का लेन देन किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement