नौ माह में दो बार टला चुनाव आदर्श सहकारी समिति
हाइकोर्ट ने लगायी रोक, वर्तमान अध्यक्ष पर है पद के दुरुपयोग का आरोप 12 जून को होना था चुनाव, इससे पहले 31 अक्तूबर के चुनाव पर लगी थी रोक बोकारो : आदर्श सहकारी गृह निर्माण समिति का चुनाव एक बार फिर से टल गया है. हाइकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दिया है. नौ माह […]
हाइकोर्ट ने लगायी रोक, वर्तमान अध्यक्ष पर है पद के दुरुपयोग का आरोप
12 जून को होना था चुनाव, इससे पहले 31 अक्तूबर के चुनाव पर लगी थी रोक
बोकारो : आदर्श सहकारी गृह निर्माण समिति का चुनाव एक बार फिर से टल गया है. हाइकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगा दिया है. नौ माह में दूसरी बार चुनाव को कोर्ट के आदेश पर स्थगित किया गया है. आदर्श सहकारी का चुनाव 12 जून को होना था. इससे पहले 31 अक्तूबर 2016 को होने वाला चुनाव भी कैंसिल कर दिया गया था. वर्तमान अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह पर पद के दुरुपयोग का आरोप है. इसी आलोक में कोर्ट ने चुनाव रोकने का फैसला दिया. आदेश रामनरेश प्रसाद बनाम स्टेट ऑफ झारखंड पर रीट के बाद आया है.
समिति सदस्यों की माने तो कमेटी का चुनाव तीन वर्ष के लिए हुआ था. कमेटी का कार्यकाल 31 दिसंबर 2013 को खत्म हो गया था. लेकिन वर्तमान अध्यक्ष ने चुनाव नहीं कराया. पद का दुरुपयोग करते हुए नया सदस्य बनाया गया. साथ ही भूखंड का आवंटन किया गया. सदस्यों ने मतदाता सूची में शामिल किये गये नये सदस्यों की वैधता पर सवाल किया. शुरुआत में विभाग ने भी सहमति देते हुए सदस्यों की वैधता की 31 दिसंबर 2013 माना. लेकिन, बार-बार स्टेंड बदलने के कारण मामला न्यायालय के समक्ष गया.
जिला सहकारिता पदाधिकारी से मिली समिति : शनिवार को आदर्श बचाओ परिवर्तन लाओ अभियान समिति का प्रतिनिधिमंडल जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजू विभावरी से मिला. नेतृत्व राजेंद्र विश्वकर्मा ने किया. श्री विश्वकर्मा ने कहा : उच्च न्यायलय के अंतरिम आदेश के आलोक में न्यायालय के आदेश तक चुनाव को स्थगित किया जाये, ताकि मतदाता सूची को पुष्ट किया जा सके. प्रतिनिधिमंडल बोकारो डीसी, चास एसडीओ को भी ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में रामनरेश प्रसाद, रामप्रवेश सिंह, एमपी अनिल, प्रताप जायसवाल, संजय पांडेय, एचके लाल, प्रदीप झा, एसके प्रसाद, हीरालाल सिंह,चंद्रभूषण यादव समेत कई मौजूद थे.