profilePicture

नाबालिग को परेशान करने वाले की काउंसेलिंग

बोकारो. बाल कल्याण समिति ने रविवार को पिछले दो वर्ष से नाबालिग बालिका को परेशान करने वाले युवक 24 वर्षीय भास्कर प्रकाश कुंवर को सेक्टर 12 थाना बुलाकर समझाया. समिति के डॉ प्रभाकर, डॉ विनय आदि ने युवक के पिता को पुत्र की करतूत से अवगत कराया. भविष्य में इस प्रकार की गलती करने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 10:22 AM
बोकारो. बाल कल्याण समिति ने रविवार को पिछले दो वर्ष से नाबालिग बालिका को परेशान करने वाले युवक 24 वर्षीय भास्कर प्रकाश कुंवर को सेक्टर 12 थाना बुलाकर समझाया. समिति के डॉ प्रभाकर, डॉ विनय आदि ने युवक के पिता को पुत्र की करतूत से अवगत कराया. भविष्य में इस प्रकार की गलती करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. समिति ने उनसे शपथ पत्र भी लिया. बताते चलें कि सेक्टर 4 में फल बेचने वाले की पुत्री पर युवक जबरन शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. कुछ समय पूर्व युवती के पिता को कुछ छात्रों के साथ अगवा कर विवाह के लिए दबाव दे रहा था.

Next Article

Exit mobile version