मां की हत्या कर आत्महत्या का प्रयास

बोकारो थर्मल के जारंगडीह में युवक ने िदया घटना को अंजाम हत्यारे युवक को उसकी चाची ने बचाया बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह पंचायत की गंगोत्री कॉलोनी की 46 वर्षीया शोभा देवी की हत्या उसके पुत्र अभिषेक कुमार गुप्ता ने चाकू व कटारी से गला रेत कर कर दी. बाद में उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 10:22 AM
बोकारो थर्मल के जारंगडीह में युवक ने िदया घटना को अंजाम
हत्यारे युवक को उसकी चाची ने बचाया
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह पंचायत की गंगोत्री कॉलोनी की 46 वर्षीया शोभा देवी की हत्या उसके पुत्र अभिषेक कुमार गुप्ता ने चाकू व कटारी से गला रेत कर कर दी. बाद में उसने आत्महत्या का प्रयास किया. घर में मौजूद उसकी चाची प्रतिमा देवी ने उसे फंदे से उतारा. कुछ देर और होती तो युवक की भी जान चली जाती. घटना शनिवार रात करीब दो से तीन बजे के बीच की है. सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजेश कुजूर, सअनि निरंजन पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और हत्यारे पुत्र को हिरासत में लेकर थाना ले गये.
कुछ देर बाद बेरमो डीएसपी सुनील रजवार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. थाना जाकर हत्यारे पुत्र से पूछताछ भी की. शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया. डीएसपी ने बताया कि हत्या के कारण की छानबीन चल रही है. जल्द ही खुलासा किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, मृतका शोभा देवी के पति अशोक कुमार गुप्ता की मौत कुछ साल पूर्व हो चुकी है. वह मानसिक रूप से बीमार थी. उसका पुत्र अभिषेक कुमार गुप्ता कोलकता के कॉल सेंटर में काम करता है. वह दो दिन पूर्व ही घर आया था. घटना के संदर्भ में उसके परिजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. इधर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. उसने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मां के व्यवहार से वह परेशान था. इसलिए उसकी हत्या कर दी. बीती रात भी किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version