22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी

बोकारो: कुछ भी असंभव नहीं है. कड़ी मेहनत और दृढ़ता सफलता की कुंजी हैं. यह कहना है यूपीएससी में सफल छात्रा रिया केजरीवाल का. वह सोमवार को डीपीएस में प्रात: एसेंबली को संबोधित करते रहीं थीं. अपनी सफलता में डीपीएस बोकारो के योगदान के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए रिया ने कहा : स्कूल व […]

बोकारो: कुछ भी असंभव नहीं है. कड़ी मेहनत और दृढ़ता सफलता की कुंजी हैं. यह कहना है यूपीएससी में सफल छात्रा रिया केजरीवाल का. वह सोमवार को डीपीएस में प्रात: एसेंबली को संबोधित करते रहीं थीं. अपनी सफलता में डीपीएस बोकारो के योगदान के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए रिया ने कहा : स्कूल व शिक्षकों ने विचार, विकास व प्रगति के लिए एक अनुकूल माहौल दिया.

रिया ने एसेंबली में स्कूल के विद्यार्थियों को सफलता की ट्रिक व टेकनीक बतायी. कहा : लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है. लक्ष्य के लिए उचित मार्गदर्शन में तैयारी करें.

यूपीएससी-2017 में डीपीएस के 04 स्टूडेंट्स सफल : इंजीनियरिंग व मेडिकल की परीक्षा में सफलता के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा क्षेत्र में भी डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर अपने विद्यालय व शहर को गौरवान्वित करते रहे हैं. सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 में डीपीएस बोकारो के चार पूर्व छात्रों ने बेहतर रैंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया है. इनमें नीतीश कुमार सिंह ने 23वां रैंक (2008 बैच), कुमार गौरव ने 134वां रैंक (2005 बैच), रिया केजरीवाल ने 176वां रैंक (2010 बैच) व अनिल कुमार ने 301वां रैंक (2009 बैच) आदि शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें