पेस आइआइटी व मेडिकल ने मनाया जश्न

बोकारो: पेस आइआइटी व मेडिकल की बोकारो शाखा के विद्यार्थियों ने जेइइ एडवांस-2017 में शानदार प्रदर्शन किया है. पेस बोकारो शाखा से अब तक 101 छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिनमें पेस बोकारो के द्वि-वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम के आदित्य मिश्रा ने ऑल इंडिया रैंक 182 हासिल कर अपना व बोकारो का नाम रौशन किया. दीपेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 10:38 AM
बोकारो: पेस आइआइटी व मेडिकल की बोकारो शाखा के विद्यार्थियों ने जेइइ एडवांस-2017 में शानदार प्रदर्शन किया है. पेस बोकारो शाखा से अब तक 101 छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिनमें पेस बोकारो के द्वि-वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम के आदित्य मिश्रा ने ऑल इंडिया रैंक 182 हासिल कर अपना व बोकारो का नाम रौशन किया. दीपेश कुमार ने 654, दीपेश कुमार लाल ने 795, तैयब आशीर ने 864, निश्चय राज ने 1701, तान्या स्नेह ने 1721 , सिद्धार्थ लाल ने 1799, राहुल रमानी ने 3306, प्रथम ने 3722, प्रभास कुमार ने 4380, यश अग्रवाल ने 4400, अदनान अहमद ने 5239 व अभिषेक कुमार सिंह ने 5444 रैंक हासिल किया.
पेस बोकारो संस्थान के डायरेक्टर डीएस राजपूत ने सफल स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए बताया : सभी सफल छात्र पेस बोकारो के द्वि-वर्षीय क्लासरूम प्रोग्राम के बच्चे हैं. सफल छात्रों ने पेस की ओर रविवार को सिटी सेंटर स्थित होटल क्लासिक में आयोजित जेइइ एडवांस-2017 सेलिब्रेशन कार्यक्र में हिस्स्सा लिया. स्टूडेंट्स ने सफलता का श्रेय अपनी मेहनत व पेस द्वारा पढाये जाने वाले पाठ्यक्र म को दिया. कार्यक्र म में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सीआरपीएफ के कमांडेंट अखिलेश कुमार ने सफल छात्रों की हौसला अफजाई की.

Next Article

Exit mobile version