जिससे ऑटो के दाहिने ओर बैठे पुरुलिया के घांघराजोरी निवासी बासु दसौंधी (48 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद कार चालक व उसमें सवार लोग फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने ऑटो में सवार घायल यात्रियों को चास के निजी अस्पताल में भरती कराया व पुलिस को सूचना दी.
गंभीर रूप से घायल बासु को डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये बीजीएच रेफर किया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. वहीं ऑटो में सवार कसमार के टांगटोना निवासी सिदाम महतो का पुत्र दिनेश कुमार महतो (23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चास के निजी अस्पताल में चल रहा है. बाकि अन्य का इलाज कर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. कार के मालिक व अन्य की तलाश में जुटी हुई है.