कार-ऑटो की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर

चास. बोकारो-धनबाद मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे एक कार व ऑटो की भिड़ंत हो गयी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि कतरास से जोधाडीह मोड़ आ रही ऑटो को चास से धनबाद जाने के दौरान एक अनियंत्रित कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 10:39 AM
चास. बोकारो-धनबाद मुख्य पथ पर सोमवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे एक कार व ऑटो की भिड़ंत हो गयी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि कतरास से जोधाडीह मोड़ आ रही ऑटो को चास से धनबाद जाने के दौरान एक अनियंत्रित कार ने डुमरजोर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी.

जिससे ऑटो के दाहिने ओर बैठे पुरुलिया के घांघराजोरी निवासी बासु दसौंधी (48 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद कार चालक व उसमें सवार लोग फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने ऑटो में सवार घायल यात्रियों को चास के निजी अस्पताल में भरती कराया व पुलिस को सूचना दी.

गंभीर रूप से घायल बासु को डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये बीजीएच रेफर किया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. वहीं ऑटो में सवार कसमार के टांगटोना निवासी सिदाम महतो का पुत्र दिनेश कुमार महतो (23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चास के निजी अस्पताल में चल रहा है. बाकि अन्य का इलाज कर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. कार के मालिक व अन्य की तलाश में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version