किसानों की आत्महत्या खोल रही भाजपा सरकार के विकास की पोल : सुखदेव भगत

बोकारो सेक्टर एक में कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक बोकारो समेत धनबाद और गिरिडीह के नेता-कार्यकर्ता भी हुए शामिल संवाददाता, बोकारो संगठनात्मक चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक मंगलवार को सेक्टर एक में हुई. इसमें बोकारो समेत गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग व रामगढ़ के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी को मजबूत बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2017 6:30 PM

बोकारो सेक्टर एक में कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक

बोकारो समेत धनबाद और गिरिडीह के नेता-कार्यकर्ता भी हुए शामिल

संवाददाता, बोकारो

संगठनात्मक चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक मंगलवार को सेक्टर एक में हुई. इसमें बोकारो समेत गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग व रामगढ़ के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. कार्यकर्ता को उचित सम्मान देने व युवाओं को पार्टी सिद्धांत से अवगत कराने की बात पर सहमति बनी. वरीय नेताओं के विचारों को भी तरजीह दी गयी.

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस संघर्ष की पार्टी है. महापुरुषों के दिखाये राह में चलने पर यकीन करती है. यही कारण है कि केंद्र व राज्य में सत्ता से बाहर होने के बाद भी जनता का समर्थन पार्टी को मिल रहा है. श्री भगत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विकास का ढ़िंढ़ोरा पीट रही है. लेकिन, किसानों की आत्महत्या विकास का पोल खोल रही है.

उन्‍होंने कहा कि राजधानी के बगल में किसान आत्महत्या कर लेता है. इससे ज्यादा विनाश कुछ नहीं हो सकता. न्यायिक जांच कराने की जगह सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. सुसाइड नोट पर सवाल उठाया जा रहा है. आम जनता की आवाज दबाने के लिए कभी रामगढ़ में गोली कांड होता है तो कभी बड़कागांव में गोलियां चलायी जाती है.

सुखदेव भगत ने कहा कि इस सरकार की नीतियों से जनता त्राहिमाम कर रही है और इससे मुक्ति चाहती हैं. यही कारण है धनबाद और बोकारो में हजारों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. संगठन को मजबूत बनाने में हर सदस्य का अहम रोल है.

कर्मठ सदस्यों को मिलेगा अहम दायित्व

भगत ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास करती है. पार्टी में छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी महत्व दिया जाता है. कर्मठ सदस्यों को पार्टी में अहम दायित्व दिया जायेगा. इसके लिए सिर्फ सदस्यों के काम को ही पैमाना बनाया जायेगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी युवाओं का प्रतिनिधित्व कर रही है. पुरानी बातों को भूल कर पार्टी नये सिरे से शुरुआत करेगी. कार्यकर्ताओं का उत्साह पार्टी में जोश भर रही है.

इस सरकार से जनता परेशान : महंत

पूर्व मंत्री चरण दास महंत ने कहा कि देश की जनता वर्तमान सरकार से परेशान है. विकास कार्य रूक गया है. हर दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं. परेशान जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है. 2019 में जनता वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेगी. राहुल गांधी कांग्रेस का अध्यक्ष बने. इससे नौजवानों को आगे आने का मौका मिलेगा.

धनबाद सांसद का ग्रेस पीरियड खत्म : अजय दूबे

सदस्यता प्रभारी अजय कुमार दूबे ने कहा कि धनबाद सांसद पीएन सिंह को काम करने के लिए जनता ने समय दिया. अब तीन साल बीत गया है. लेकिन, क्षेत्र में किसी प्रकार का काम नहीं हुआ है. सांसद को दिया गया ग्रेस पीरियड खत्म हो गया है. 15 अगस्त के बाद क्षेत्र का दौरा शुरू करूंगा. जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version